चिरकुंडा। धर्म उत्थान समिति की ओर से जुनकुंदर ब्रह्मस्थान स्थित मंगल मूर्ति धाम के सात दिवसीय वार्षिकोत्सव सह महाशिवरात्रि महोत्सव शुक्रवार को श्री राम कथा के साथ शुरु हुआ। कथा प्रवक्ता देवी राधा किशोरी (हरिद्वार) ने कहा कि कथा का एक भी शब्द छुट न जाए ऐसा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कथा सुने नहीं बल्कि कथा का पान करें। जीवन में उतारें और बदलाव लाएं। उन्होंने कहा कि कथा में आ जाना ही प्रभु कृपा है। गुरु या संत का शरण पा लेना ही सत्यसंग है। उन्होंने कहा कि जीवन बस यूं ही निकलते जा रहा है। इसलिए संभल जाओ। कथा सुनने के बाद अपने आप में बदलाव हो जाए तो जीवन सार्थक है। भक्तों के लिए भुख और प्यास मात्र प्रभु की कथा है। हरि से प्रेम करना सिख जाए इसलिए कथा है। उन्होंने डाकू रत्नाकर से बाल्मीकि की कथा सुनाई। राम नाम जीवन को संवार देगा। मुख्य यजमान के रुप में व्यवसायी अमन सिंह एवं उनकी पत्नी अंजू देवी मौजूद थीं। मौके पर मौके पर पंडित संतोष पांडेय, भरत सिंह, गुड्डू सिंह, रिंटू पाठक, विनय सिंह, बीरेंद्र अटल, राजेश्वर साव, इंद्रदेव प्रसाद, राजू चौहान, संतोष प्रसाद, रामप्रवेश ठाकुर, सुदामा चौहान, भोला चौहान, कृष्णा प्रसाद, संजय चौधरी, राजू रक्षित, स्वरुप सरकार, धनोज ठाकुर, राकेश शर्मा, ललकू रवानी, विजय चौहान, सनोज चौहान, विजय चौहान, सोनू भगत, बुबाई, आदित्य, कृष्णा, सुरेश राम, कौशल आदि थे।