रानीगंज। तृणमूल कांग्रेस की युवा प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष शुक्रवार को रानीगंज पहुंची वह राजनीतिक कार्यक्रम मे शामिल होने दुर्गापुर से बांकुड़ा जाने के क्रम मे उनका काफिला रानीगंज से गुजरने के दौरान रानीगंज के तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष विक्टर बागची के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर स्थित नेताजी मोड़ के पास उनका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे तृणमूल कांग्रेस युवा कार्यकर्त्ताओं एवं समर्थन ने अपने नेता को अपने बीच पाकर इनका जोश देखने लायक था इन्होंने सायनी घोष ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नाम के नारे लगाए उन्हें फूलों का गुलदस्ता आदि देकर उनका स्वागत किया गया सायनी घोष ने भी इन कार्यकर्ताओं से बातचीत की हालाकी वह यहां रुकी नहीं और उनका काफिला आगे बढ़ गया इस मौके पर विक्टर बागची के अलावा रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,बोरो चेयरमैन मुजमिल सहज़ादा,आमिर शहजादा,प्रियो पाल मोहम्मद अराफात,मोहम्मद अरफ़ात,
मितुल केवड़ा,आदि उपस्थित थे।
इस दौरान विक्टर बागची ने कहा कि तृणमूल यूथ कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष दुर्गापुर से बांकुड़ा जाने के क्रम में रानीगंज होकर गुजरने के दौरान यहां पर उनको सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वह कुछ जरुरी दिशानिर्देश दिए। जिसका यहां के टीएमवाईसी कार्यकर्ता पालन करेंगे वही संगठन की एक सदस्य रीना मैत्रा ने कहा कि आज सायनी घोष से मिलकर उनको काफी अच्छा लगा उन्होंने खुद उनको फूलों का गुलदस्ता सौंपा जो उनके लिए एक बहुत बड़ा उपहार है उन्होंने कहा कि भले ही काफी देर तक इंतजार करना पड़ा लेकिन अंत में उनका इंतजार सफल हुआ