काशी में मुसलमानों ने लगाया हर हर महादेव का नारा, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन के लिए लखनउ से आया मुसलमानों का जत्था:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी । ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में न्यायालय में चल रहे कई मुकदमों के बीच गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम में सुखद नजारा दिखा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन की संयुक्त पहल पर लखनऊ से आए मुसलमानों के जत्थे ने बाबा के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। दरबार में दर्शन पूजन के दौरान मुस्लिम जत्थे ने हर-हर महादेव का नारा भी लगाया। यह देख दरबार में मौजूद शिवभक्त प्रति उत्तर में हर-हर महादेव का नारा लगा उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

दर्शन पूजन के बाद जत्थे ने कहा कि बाबा विश्वनाथ से दुआ मांगी है कि जल्द से जल्द यह मसला हल हो जाये। जत्थे में शामिल ठाकुर राजा रईस और रामभक्त नाज़नीन अंसारी ने बताया कि हर हर महादेव का नारा लगाकर हम लोगों ने ओम नमः शिवाय की स्तुति भी की।

ठाकुर राजा रईस ने कहा कि किसी मुगल के डर से हम अपनी संस्कृति नहीं छोड़ेंगे। ज्ञानवापी मन्दिर के विश्वनाथ जी की कृपा सभी पर हो। हिन्दू मुसलमानों के सम्बन्ध बेहतर हो और हमारा मुल्क शांति की ओर बढ़े। ज्ञानवापी का मसला मिल बैठकर हल हो। सनातन संस्कृति का ध्वज जितना बुलन्द होगा, उतना ही विश्व शांति की ओर बढ़ेगा। ज्ञानवापी सनातनियों का केंद्र है। उसे हम कभी नहीं छोड़ सकते। राजा रईस ने कहा कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी कहीं और जमीन लेकर मस्जिद बना ले। आज सच का साथ देने का समय है।

-मुस्लिम जत्थे का लमही सुभाष भवन में इस्तकबाल

मुसलमानों का जत्था काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लमही स्थित सुभाष भवन पहुंचा और वहां स्थित सुभाष मन्दिर में दर्शन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख ठाकुर राजा रईस का विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव और संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी, हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र की नेशनल चेयरमैन डॉ० नजमा परवीन, अफसर बाबा, अफरोज, फिरोज ने इसके पहले मैदागिन चौराहे पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख ठाकुर राजा रईस का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बड़ी संख्या में मुसलमान काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। उनको देखने के लिये भीड़ लग गयी। अभी तक मुसलमान ज्ञानवापी परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने और अपनी ताकत के प्रदर्शन के लिए जाते थे, लेकिन आज का नजारा बदला था। ठाकुर राजा रईस और रामभक्त नाज़नीन अंसारी के नेतृत्व में मुसलमानो ने हर हर महादेव का नारा लगा गेट नं. 4 से मंदिर में प्रवेश किया तो लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?