
आसनसोल। शब-ए-बारात को लेकर पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिला एआईएमआईएम(ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) के अध्यक्ष दानिश अजीज ने पश्चिम बर्दवान जिले में शब-ए- बारात की तैयारी के मद्देनज़र आसनसोल उत्तर विधानसभा के रेलपार बाबू तालाब कब्रिस्तान सहित विभिन्न इलाके का निरिक्षण किया। इस मौके पर क़ब्रिस्तान कमेटी के सचिव हाजी अरशद खान के साथ-साथ एआईएमआईएम नेता यहां उपस्थित थे।
