कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के समय नागरिकों की सुविधा हेतु हरियाणा स्वीट्स के समीप, कांकुडगाछी में भोजन वितरण 14 मई 2021 से प्रारम्भ किया गया था । पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव विश्वनाथ अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ मिल कर इस योजना को अन्नपूर्णा सेवा का रूप दिया था । कांकुडगाछी नुक्कड़ अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट की इस योजना के 1 हजार दिन पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित समारोह में राज्य के विधायक सीतानाथ घोष, पार्षद मीरा हाजरा, पुलिस अधिकारी सुरजीत बनर्जी, समाजसेवी मदनगोपाल राठी, सुप्ती पांडे, मधुमिता गुप्ता, संदीप गर्ग एवम अतिथियों ने अन्नपूर्णा सेवा के लिये एवम सहयोगियों की सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । सुशील कुमार केडिया ने बताया कि यहां निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन सेवा विगत 1000 दिनों से बिना किसी प्राकृतिक बाधाओं (आंधी-तूफान, अमीक्रोन) के रोके निरन्तर चल रहा है। समाजसेवी विश्वनाथ अग्रवाल, बृजमोहन बेरीवाल, दिनेश मस्करा, सुशील केडिया, अशोक आर्य, सुबोध बाजोरिया, प्रदीप संघई, रविन्द्र लड्डा, अनिल जिंदल, मुकेश गुप्ता ने कहा रोटी बनाने की स्वचालित(अटोमेटिक) मशीन से सेवाकर्य में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया । अन्नपूर्णा सेवा की सफलता के लिये कमल किशोर मोरीजावाला, शिवम दास, मोहित गोयल, श्यामल मित्रा, काली दास, उमेश केडिया, कृष्ण शर्मा, मनोज जालान, पिताम्बर सिंघानिया, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन अग्रवाल, अनिल रूंगटा, शिवम दास, पंकज अग्रवाल, भोला नाथ अग्रवाल, निर्मल खेतावत, संजीव खेतावत, बजरंग लाल सरावगी, संजय कानोडिया, अजयशंकर पांडे, प्रदीप संघई, शेखर गुप्ता, दीपक जयसवाल, संदीप जयसवाल, नरेश अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, राकेश जायसवाल, राजू अग्रवाल, अभिषेक बेरीवाल, मनोज अग्रवाल, पवन मोदी एवम सहयोगी कार्यकर्ता सक्रिय रहे । विश्वनाथ अग्रवाल एवम बृजमोहन बेरीवाल ने निरन्तर 1 हजार दिन से अन्नपूर्णा सेवा में सहयोगियों को धन्यवाद दिया ।
