रानीगंज/ जमुरिया प्रेस क्लब की तरफ से प्रेस के हाल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें रानीगंज लाइंस आई अस्पताल एवं आसनसोल अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित हुए सैकड़ो लोगों के नेत्र जांच किया गया। इसके अलावा भी बहुत सी जांच की गई। मुख्य रूप से उपस्थित जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब के सदस्य 24 घंटे अपने काम में व्यस्त रहते हैं जनता की आवाज बनकर काम कर रहे हैं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भी समय देना काफी गर्व का बात है उनके जज्बे को प्रोत्साहित करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं उनके साथ हूं। इस मौके पर प्रेस क्लब के हरी घोष ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर समाज सेवा का काम भी कर रहे हैं सभी का सहयोग हम लोग के साथ हमेशा रहता है इस मौके पर पत्रकार संघ की ओर से रिंकू माझी, विमल देव गुप्ता, धनंजय पाठक, गुरमीत सिंह, शुबल, दिलीप , सरदार दलजीत सिंह, शिवराम पाल, सोनू चौधरी, मोहम्मद मुजम्मिल सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।