जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक बुलेटिन ‘समृद्धि’ के नवीन अंक का विमोचन शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया गया।उक्त विमोचन क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ विश्वजीत बंद्योपाध्याय, क्षेत्रीय अभियंता (वै. व यां.) श्री गौतम घोष सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य अधिकारियों के करकमलों से किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते तीन महीनों के दौरान क्षेत्र में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों को तस्वीर सहित बुलेटिन के रूप में दर्शाने वाला त्रैमासिक बुलेटिन ‘समृद्धि’ का यह वित्त-वर्ष 2023-24 का तीसरा अंक (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की विकास-यात्रा की गवाही ‘समृद्धि’ नामक यह बुलेटिन सदैव देता रहे यही कामना है। साथ ही, उन्होंने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि ‘समृद्धि’ को और अधिक समृद्ध करने में सम्मिलित प्रयास करें ताकि संस्थागत बुलेटिन के रूप में यह एक मानक स्थापित कर सके।