रानीगंज–: टीवी डिवेड शौ में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा भाजपा विधायिका अग्निमित्रा पाल के खिलाफ अभद्र टिपणी के विरोध में भाजपा मंडल की ओर से थाने पर प्रदर्शन कर एक मांग पत्र थाना प्रभारी को देकर उचित कार्रवाई की मांग किया,
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रानीगंज के भाजपा नेता शमशेर सिंह ने बताया की एक टीवी डिवेट शौ के दौरान तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा नेत्री व आसनसोल दक्षिण की विधायिका अग्निमित्रा पाल के खिलाफ जो टिप्पणी किया है वह संपूर्ण महिलाओं के लिए अपमान है,इसके खिलाफ पुरे राज्य में भाजपा आंदोलन चला रही है,कुणाल घोष जैसे सिरफिरा नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए नही तो भाजपा वृहत्तर आंदोलन करेगी.इस आंदोलन को सफल बनाने में पंचायत क्षेत्र के नेता बादशाह चटर्जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे