
आसनसोल। एआईएमआईएम के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने जिला समिति के प्रतिनिधियों के साथ पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की और जिले में चल रही अवैध गतिविधियों के मुद्दे को संसद में उठाने का अनुरोध किया. पश्चिम बर्धमान जिले के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.इस मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पश्चिम बर्दवान जिला प्रतिनिधियों में अधिवक्ता मेराज आलम (जिला कानूनी सलाहकार), मो मंसूर आलम (हीरापुर विधानसभा प्रभारी), मोहम्मद आतिफ मलिक (कार्यकारी जिला अध्यक्ष), मोहम्मद शोहरत आलम (संयुक्त जिला सचिव) उपस्थित थे.
