कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में 3 दिवसीय माघी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया । समाजसेवी सुशील गोयनका ने बताया प्रतिदिन प्रातः भगवान श्रीगणेश का अभिषेक, मंगला आरती, अलौकिक श्रृंगार, दिन में आरती, संध्या आरती, शयन आरती, रूद्र हवन, पूर्णाहुति एवम धार्मिक कार्यक्रमों में समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका, सुशील गोयनका, राजू गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, डी एन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजू कटारुका एवम श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । भजन गायक सौरभ शर्मा, रवि बेरीवाल, गणेश सुनालिया एवम भजन मंडलियों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया । उत्सव में प्रातः से भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन के लिये मन्दिर प्रांगण में दर्शनार्थियों के लिये कुशल व्यवस्था, संचालन के लिये कार्यकर्ता सक्रिय रहे । सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया ।