चिरकुंडा।चिरकुंडा चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष 68 वर्षिय महावीर प्रसाद शर्मा का मंगलवार की सुबह निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही चिरकुंडा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके भाई पवन शर्मा ने बताया कि सुबह में उनके भाई को अचानक छाती में दर्द हुआ व बेचैनी होने लगी तो वे उन्हे कुल्टी स्थित श्री हॉस्पिटल ले गए जहां जांचोपरांत डाॅ ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।बुधवार की सुबह उनका दाह संस्कार चिरकुंडा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।वे अपने पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनका पत्नी सहित दो पुत्री व एक पुत्र है।
जानकारी हो कि महावीर शर्मा आसनसोल मर्चेंट चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कई वर्षों तक अध्यक्ष के पद पर रहे व जोनल एडवाइजरी कमिटी ऑफ इस्टर्न रेलवे की दो साल की मेम्बरशीप को पूरी जिम्मेवारी व लगन से अपनी सेवाएं प्रदान की थीं।वे आसनसोल गौशाला से भी जुड़े हुए थे।