रानीगंज/। ( दलजीत सिंह) सावित्रीबाई फुले नगर,पारस तिवारी मंच,सी.एम.एस.आई आफिस, बोगड़ा में आयोजित हुआ। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की संयुक्त महसचिव पूनम कौर ने झंडाफहराकर सम्मेलन की शुरुआत की। सम्मेलन का उद्घाटन श्री बंश गोपाल चौधरी पूर्व मंत्री, पश्चिम बंगाल एवं पूर्व सांसद, आसनसोल ने किया। पश्चिम बर्धमान जिले के सभी अंचलों से लगभग 200 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। श्री महेश प्रसाद लिम्का और श्रीमती सुनीता केवट ने लोकगीत प्रस्तुत किया । बिरजू यादव ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। डा. अरूण पाण्डेय ने सांगठनिक प्रतिवेदन का मसौदा पेश किया । जिला के विभिन्न अंचलों से कुल 13 प्रतिनिधियों ने बहस में शिरकत किया ।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की संयुक्त महासचिव पूनम कौर और हुगली जिला कमिटी के सचिव गोपाल शुक्ला ने सम्मेलन को संबोधित किया। अंत में कुल 65 सदस्यों को लेकर पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी का गठन किया गया । 15 सदस्यों को लेकर सचिवमंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से श्री बिरजू यादव _अध्यक्ष, देव आनंद प्रसाद-सचिव और जितेन्द्रनाथ उपाध्याय को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।