रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा पुलिस फांड़ी अंतर्गत जेके नगर इलाके में पिछले एक माह से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान हो चुकी निमचा फांड़ी पुलिस को चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी। जेके नगर इलाके में बीते दिनों दुकान का एल्बेस्ट्स तोड़ कर एक के बाद एक चार चोरियां हुई थी। जिससे इलाके के लोगों मे काफी डर का माहौल था वही इस घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। एक माह से चोरों की चोरी की घटना से परेशान पुलिस सतर्क थी।पुलिस तत्परता के कारण बुधवार की देर रात चोरों ने मोबाइल दुकानों के एल्बेस्ट्स काटकर चोरी का प्रयास कर रहे थे तभी निमचा फाड़ी के पुलिस ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ने में सफल रही।जिनकी पहचान जेके नगर इलाके के बुधन माझी एवं शुभम कुमार बर्णवाल है दोनों ही नाबालिग है, दोनों की उम्र 16 वर्ष है।ज्ञात हो कि निमचा फांड़ी क्षेत्र के जे के नगर बाजार इलाके में बीते दिसंबर माह में तीन अलग-अलग दिनों में तीन अलग-अलग दुकानों में रात के अंधेरे में दुकान में लगे एल्वेस्टर की छत तोड़ कर चोरों ने दुकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और कुछ मोबाइल, लैपटॉप समेत कई कीमती सामान चोरी किया गया था। दुकानदारों की शिकायत के आधार पर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।आखिरकार पुलिस की तत्परता के कारण चौथी बार बुधवार की देर रात चोरी करते हुए उक्त दोनों चोर पकड़े गए। पूछताछ में दोनों युवकों ने सभी चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है एवं उनके निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों चोर ठंड की रात में इलाके में चल रहे पानी की पाइप लाइन डालने वाली मशीन की आवाज का इस्तेमाल करते थे और मौके का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस बार वह चौथी बार चोरी करते समय पुलिस की निगरानी में रंगे हाथ पकड़े गये। मालूम हो कि पिछले दो महीने से तीन अलग-अलग इलाकों में एल्बेस्टार की छतें तोड़ कर बार-बार चोरी हो रही थी और पुलिस परेशानी में थी। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए हर जगह तलाश की। हर रात पुलिस को न सिर्फ सड़कों पर बल्कि घरों की छतों पर भी नजर रखनी पड़ी और उस निगरानी के बाद ही सफलता मिली। इस बार जे के नगर बाजार इलाके में एक दुकान में टीन शेड काटते समय चोर पुलिस की नजर में आ गये। इसके बाद निमचा फांड़ी प्रभारी मलय दास के नेतृत्व में एवं एएसआई रोबिनसन मंडल की निगरानी में पुलिस ने तुरंत दुकान को घेर लिया और चोरी करते हुए दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया। रानीगंज थाने का नए प्रभारी सुसीम गंगोपाध्याय ने गुरूवार को मामले की जांच करने के लिए गुरूवार को निमचा फांड़ी पहुंचे एवं पूरे मामले की जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद गिरफ्तार दोनों नाबालिक चोरों को आसनसोल जिला आदालत भेज दिया गया।