कोलकाता। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास सेवा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में बाबा श्याम का सप्तम वार्षिक समारोह धूमधाम से गिरीश पार्क के जयपुरिया भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया। बाबा की नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, श्रृंगार दर्शन का भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए। संस्था के सचिव नरेश शर्मा ने बताया क महानगर व आस पास के विभिन्न भजन मंडलियों ने अपने भजनों की अमृत वर्षा से बाबा को रिझाया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्षद राजेश सिन्हा, राजीव सिन्हा, पिंटू वररिया, दारा सिंह समेत कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। संस्था के सदस्य राजेंद्र खेमका, नरेश शर्मा, नवरत्न सुराना, करण सिंह, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमतीअनीमा ओझा, श्रीमती पिंकी जयसवाल की उपस्थिति रही। गायकों में
कपिल राज शर्मा,लता सिंह, संगीता कानोरिया, श्रीसुमन नियोगी ने भजन का ऐसा समा बांध कर मंत्र मुग्ध कर दिया। श्याम मित्र परिवार,श्याम लख मंडल, श्याम दीवानी मंडल, श्याम सहारे कुटुंब, श्याम मिलन संग, श्याम प्रेमी मंडल (वेलुर) ने भजनों की अमृवर्षा की और उनके साथ श्री साई महिला समिति की रजनि गुप्ता और उनके साथी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से राजकुमार शर्मा का भी विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, संस्था के सचिव नरेश शर्मा, सहसचिव बाबापिंटू, नवरत्न सुराना, करण सिंह, दीपक सोनी का सक्रिय योगदान रहा।