रानीगंज अशोकपल्ली मोलडांगा बजरंगबली मंदिर में वार्षिक उत्सव पर निकाली गई 101भव्य कलश यात्रा

रानीगंज ।रानीगंज अशोकपल्ली मोलडांगा बजरंगबली मंदिर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव के मोके पर मंदिर प्रांगण से 101भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर अशोकपल्ली मोलडांगा कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह,सचिव राजीव बाउरी,गौतम दास,मिठू दास,अजय बाउरी,माला बाउरी,और तमाम कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। इस दौरान मंदिर कमेटी के सादस्यों ने कहा की हर साल 6 फरवरी से 8 फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है आज कलश यात्रा निकाली गई कल पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा और परसों यानी 8 तारीख को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा आज की कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर रानीगंज के एनएसबी रोड कैसे होते हुए बुजीर बांध तलाव तक पहुंची यहां से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा में शामिल लोग फिर से मंदिर परिसर में पहुंचे 101 महिलाओं ने अपने सर पर पवित्र कलश लेकर मंदिर प्रांगण में स्थापित की गई। वही मंदिर के पुरोहित ने बताया कि आज बजरंगबली मंदिर का स्थापना दिवस है हर साल 6 फरवरी से 8 फरवरी तक यहां पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है यह इन कार्यक्रमों का पांचवा वर्ष है आज कलश यात्रा निकाली गई शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा इसके उपरांत कल पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा और 8 तारीख यानी परसों विशाल भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने सभी रानीगंज वीडियो से उसे दिन मंदिर जाकर बाबा का प्रसाद ग्रहण करने का आवाहन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?