रानीगंज। पश्चिम बर्धमान एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने अपनी टीम के साथ ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अंतर्गत बांसड़ा कोलियरी स्थित ओसीपी में हुई दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनो से मुलाकात की.दानिश अजीज ने बताया कि दुर्घटना के शिकार 26 वर्षीय स्वर्गीय विनोद भुइया के परिवार से उनके आवास रानीगंज के बांसरा कोलियरी के आदिवासी पाड़ा से मिले. पीड़ित परिवार से हमने मुलाकात की और आश्वासन दिया कि हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और हमारी पूरी जिले की टीम इस विपदा की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम ईसीएल प्रबंधन से मांग करते हैं कि वे वहां की पुरानी ओपन कास्ट खदानों में रेत भरने का काम तुरंत शुरू करें अन्यथा हम पूरे ईसीएल क्षेत्र और सीएमडी कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है, जिसमे बिनोद भुइयां और रजेश तुरी नामक दो युवको की मौत हो गई है. इसकी पूरी पूरी जिम्मेवारी ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ और स्थानीय विधायक की है.यदि ईसीएल प्रबंधन कोयला खनन के बाद उक्त खदान की भराई कर देती एवं सीआईएसएफ अपनी डयूटी को ईमानदारी से निभाते तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती. दानिश अजीज ने कहा कि इसके आलावा स्थानीय विधायक और पुलिस प्रशासन भी जिम्मेवार है, चूंकि उनके शय पर ही कोल माफिया सिंडिकेट चला रहे है, जिसके शिकार मृतक राजेश और बिनोद हुए है. इसके साथ ही रोजगार की व्यवस्था नहीं होने के कारन लोग इन माफियाओं के अधीन काम करने को विवश है और अपनी जान गंवा रहे है.