चिरकुंडा। चिरकुडा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर नीचे बाजार चिरकुंडा के विद्यालय परिसर में सत्र 2023 24 में अध्यनरत कक्षा द्वादश के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव नीलय गढ़याण उपस्थित थे। कक्षा एकादश के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को सुभाषित देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है अपने वक्तव्य में कहा कि मैं कुछ बच्चों को नर्सरी एवं केजी से पढ़ा रहा हूं इसलिए इन्हें विदा तो नहीं कर सकते बल्कि उच्च शिक्षा अथवा भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए भावुक मन से विदा करना पड़ता है।कक्षा चतुर्थ, नवम,षष्ठ एवं कक्षा एकादश द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बॉबी कुमारी साव के नेतृत्व में बृद्धिश्री पांडे,रतनदीप कुम्हार,अर्पित कुमार,मो अल्तमस सुरुचि एवं रितु गुप्ता ने किया।