कोलकाता/ (दलजीत सिंह) कोलकाता महानगर के सभी गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों ने मिलकर सन्तकुटिया गुरुद्वारा परिसर में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया अध्यक्षता करते हुए मनजीत सिंह जीती ने कहा कि कोलकाता के बडा बाजार गुरुद्वारा में प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह वालिया विगत कुछ वर्षों से असामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे हुक्का बार, डिस्को बार और न जाने कैसे गलत व्यवसाय से जुड़े हुए थे जिससे हमारे गुरु घर का मर्यादा का उल्लंघन हो रहा था
इसकी जानकारी विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने हमें दी हमने समय लेकर इसकी जांच पड़ताल शुरू की सबूत आने पर पूरे घटना की शिकायत हमारे समाज के सर्वोच्च अमृतसर अकाल तख्त के जत्थेदार को पत्राचार के माध्यम से दी गई जत्थेदार द्वारा फरमान आया कि ऐसे प्रधान को तुरंत गुरु घर से निकाला जाए इसी विषय को लेकर हम लोगों ने विभिन्न गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है एवं बड़ा बाजार गुरुद्वारा के प्रधान को पद से हटा दिया गया है एवं नए प्रधान के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। इस मौके पर सिख समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी बच्चन सिंह सरल एवं अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।