चिरकुंडा। चिरकुंडा के तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कैंडल मार्च के साथ हुआ।स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाथों में कैंडल लेकर सभागार में प्रवेश कर मंच के सामने सभी कैंडल को स्थापित किया। मुख्य अतिथि जमशेदपुर से आये फादर एल्विन सीवी वेकर का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर एवं साल ओढ़ाकर किया गया। वही कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि सहित लोयला स्कूल के सचिव अमातुष कुजूर,प्राचार्य फादर जानी पी देवासिया,उपप्राचार्या सिस्टर विवियाना एवं छात्र छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन में छात्र व छात्राओं द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमे नृत्य, संगीत एवं संवाद था। सभी ने छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुति को काफी सराहा। उसके बाद सभी टेन प्लस टू के छात्र छात्राओं को केप,मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।वही हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम एवं दृढ़ इच्छाशक्ति ही एकमात्र सफलता की कुंजी है आपका भविष्य बेहतर हो यही हम सबों की कामना है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।