रानीगंज/ रानीगंज के त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज के नव नियुक्त टीचर इन इंचार्ज प्रोफेसर मोबीनुल इस्लाम का स्वागत सुरक्षा संस्था की तरफ से किया गया। सुरक्षा एवं टीडीबी कॉलेज के रैगिंग कमेटी के पदाधिकारी सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया एवं कहा कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित इस प्रतिष्ठित कॉलेज का और भी विकास होगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी नये टीचर इंचार्ज के द्वारा और भी विकास होगा यह हम लोगों को आशा है। प्रोफेसर इस्लाम ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से उन्हें रानीगंज के इस कॉलेज का दायित्व के लिए भेजा है निरंतर मेरा प्रयास रहेगा की इस कॉलेज का और भी विकास हो शिक्षा का तेजी से तरक्की हो। इस मौके पर प्रोफेसर संगीता मुखर्जी ने भी नये टीचर इंचार्ज का स्वागत किया।