चिरकुंडा। चिरकुंडा शहीद चौक में बुधवार की संध्या युवा राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।मिश्रा नेता कहा कि आज भारत में एक ऐसी व्यवस्था बन गई जिसमें जनता के द्वारा चुने जाने की कोई मान्यता नहीं है विधायक किसी भी दल से चुन कर आए उसे भाजपा किसी भी प्रकार अपने वाशिंग मशीन में धोती है और अपने खेमे में लेकर सरकार बना रही हैं।मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य को उसके ही खेमे में से तोड़ कर उनको केंद्रीय कमिटी में रख लिया महाराष्ट्र में एकनाथ सिंडे को उसके खेमे से तोड़ कर उनको सीएम बना दिया सम्राट चौधरी को बिहार मे उसके पार्टी से तोड़ कर अपने पार्टी में लाकर प्रदेश अध्यक्ष बना दिया फिर डिप्टी सीएम बना दिया। झारखंड में आपके पार्टी से गए बाबूलाल मरांडी के जब विधायक बने आपने उसे तोड़ दिया और जो बोलते थे कि गंगा जी में कूद कर मरना पसंद करूंगा परन्तु भाजपा में दुबारा नहीं जाऊँगा उन्हें भी मजबूरी में वापस भाजपा में जाना पड़ा।कर्नाटक,असम, राजस्थान और इस प्रकार सभी राज्यों में अगर देखी जाए तो भाजपा में दूसरे दल के नेता ही ज्यादा नजर आयेंगे।भाजपा के नेता की मजबूरी है अगर नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया से कहीं जाने की सोचे भी तो सरकारी तंत्र उनके पीछे पड जाएगा इसलिए भाजपा के ऊपर दूसरे घटक से आए लोग ही पदाधिकारी है इसका जीता जागता उदाहरण झारखंड हैं। अन्नपूर्णा देवी से लेकर अपर्णा सेन गुप्ता तक को भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को दरकिनार करके इनलोगों को जगह दिया गया है।यह नरेंद्र मोदी की तानाशाही है जो लोकतंत्र को समाप्त कर देना चाहते है जनता की मन की बातों से उनको कोई लेना-देना नहीं है वो सिर्फ अपनी मन की बात सुनते हैं और लोगों को सुनाते हैं।अगर देश की लोकतांत्रिक व्यव्स्था और संविधान को बचाना है तो हम सभी को एकजुट होकर 2024 में नरेंद्र मोदी को हटाना होगा।
मौके पर सुनीता सिंह, तारा धीवर, लालबाबू यादव, शहजाद अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, फरहान खान, किशोरी यादव, उपेंद्र यादव, मोहम्मद सोनू खान, कुमार फाल्गुनी (बुमा महतो), बबलू शर्मा, लालू शर्मा,विक्रम यादव,मो सनी खान,राजन शर्मा, सुनील रजक,मोहन यादव,संतोष साव,मो जॉनी खान,मोहन गोप, नंद किशोर पासवान,अशोक साव आदि थे।