रानीगंज/ रानीगंज के विद्यार्थी देवव्रत पाल ने शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं रानीगंज वासियों का मान बढ़ाया। आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित आसनसोल स्टेडियम में 67वा एनुअल एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में रानीगंज के देवव्रत पाल ने 9.45 मीटर पर गोला फेंका एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव तुहीन मुखर्जी ने बतलाया कि देवव्रत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया एवं जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हो गया है। देवव्रत पाल ने बतलाया कि उनके परिवार के लोगों में काफी खुशी है आगे चलकर वे खेलकूद में पूरे भारतवर्ष में अपना परचम लहराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि रानीगंज के एथलीट कोच रवि सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। छात्र की मां श्वेता ने बतलाया कि बचपन से ही उसके पुत्र को खेलकूद के प्रति काफी लगाव है एवं पढ़ाई में भी काफी तेज है उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरा पुत्र खेलकूद के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में परचम लहराए।