रानीगंज/रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव मौजूद थे । इस अवसर पर बच्चों को कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के हेड मास्टर डीके सिंह ने बच्चों को खेल कूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज जी ने इतनी पुरानी स्कूल देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की एवं बच्चों का आशीर्वाद दिया । विद्यालय के अध्यक्ष महेश कुमार कालोटिया ने खेलकूद के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर भी जोड़ दिया। उन्होंने विद्यालय में अनुशासन पालन करने पर विशेष महत्व दिया ।।विद्यालय की उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने भी अपना वक्तव्य रखा। प्रधानाध्यापक महोदय ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने बड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया। ्