आसनसोल:लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देब मुखर्जी इन दिनों गंभीर हालत में हैं।उनकी शारीरिक और आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है।यह सूचना जैसे ही मीडिया पर्सनेलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा को मिली,वह बुजुर्ग पत्रकार श्री मुखर्जी के बर्नपुर,आम बागान स्थित आवास पर पहुंचे और उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया।वरिष्ठ पत्रकार की दयनीय स्थिति देखकर वह भावुक हो उठे।श्री सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि कठिन परिश्रम करके घर घर खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों की आम तौर पर यही स्थिति होती है।उन्हें न तो सरकार की कोई मदद मिलती है,न प्रशासन और राजनीतिक संस्थाओं की।जब तक हाथ पांव चलता है,वह अपने और परिवार के लिए जरूरत की चीजों का जुगाड कर लेता है,मगर आखिरी समय में उनके साथ कोई भी नहीं होता।यहां तक कि उनके बच्चे भी साथ छोड़ देते है।ज्ञात हो कि हर्ष देब अपनी पत्नी के साथ किराए के एक तंग कमरे में रहने को मजबूर हैं। आय का कोई जरिया नहीं है।दूसरों के भरोसे जिंदगी गुजर रही है।प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस बाबत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदेश के मंत्री मलय घटक को ट्वीट किया है और बुजुर्ग पत्रकार हेतु मदद की गुहार लगाई है।श्री सिन्हा ने कहा है कि अगर इनके लिए एक आवास और पेंशन की व्यवस्था कर दी जाए,तो इन दोनों की जिंदगी गुजर जाएगी।वह आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय से भी इस बाबत बात करेंगे।गौरतलब है कि श्री मुखर्जी,प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष भी हैं।