आसनसोल:कुल्टी विधानसभा अंतर्गत राधानगर स्थित मध्यदेशीय वैश्य समाज के कुलदेवता संत शिरोमणि सद्गुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज के मंदिर में 25 वां शिलान्यास दिवस के अवसर पर बाबा गणिनाथ जी महाराज का विधिवत पूजा अर्चना की गई।
साथ ही आय- व्यय, कमिटी का विस्तार व वनभोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एक बैठक भी हुई, जिसका सभापति रामबाबू साह (पुर्व वायु सेना) को बनाया गया।सभी सदस्यों की उपस्थिति में कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।इस मौके पर संस्था के संरक्षक अयोध्या प्रसाद गुप्ता, संरक्षक भोला प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, सचिव आशीष साव, उपसचिव भवानी शंकर साव, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय और पिन्टु कुमार प्रियदर्शी, मुख्य सलाहकार श्याम सुंदर गुप्ता,रामबाबू साह,राजा विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश साव, विश्वनाथ साव,दीपक साव,नन्द किशोर साव,सुरेश साव, बबलु साव,पवन साव,जयंत बाबू,मुकेश गुप्ता और प्रभुनाथ गुप्ता उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।इस कार्यक्रम में महिला कमिटी प्रमुख सुश्री रीना साव, रेखा देवी, इंदु देवी,ज्योती अमर गुप्ता, गायत्री देवी,सिम्पल गुप्ता, सोनी साव,रंजु साव,ज्योती,रिया विनीता साव, गीता देवी,आशा देवी, लक्ष्मी देवी का विशेष सहयोग रहा।