कोलकाता ; बहुबजार कलवार जायसवाल वेलफेयर सोसाईटी के द्वारा आउट्रामघाट के सेवा शिविर के प्रान्तीय जायसवाल समाज के शिविर से गंगासागर जाने वाले यात्रियों को कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित संस्था के संस्थापक,अध्यक्ष श्री प्रेम चंद जयसवाल , संस्थापक /महामंत्री अशोक गुप्ता, संयोजक/संस्थापक/संयुक्त महामंत्री शैलेश कुमार जयसवाल, संस्थापक/कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साव, संतोष कुमार साव, कृष्णा गुप्ता, पंकज कुमार जयसवाल, पवन कुमार जयसवाल, चंदन पासवान,प्राचार्य मंत्री राजेश जयसवाल,मनोज गुप्ता,संतोष जायसवाल, मनोज सिंह,अशोक शाह,बनारशी जयसवाल,गुंजा दास श्रेष्ठ ,रमिता कार्की,राजेश जयसवाल,मनोज जयसवाल,सुदामा जयसवाल, नन्दकिशोर जायसवाल, तारक जयसवाल,आर्यन रॉय,पन्ना लाल गुप्ता, हरीश चंद्र जायसवाल,एवं अन्य सदस्य और अतिथि उपस्थित थे संस्था के तरफ़ से 200 कंबल वितरण किया गया ।