कोलकाता, 15 जनवरी ।राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी एक बार फिर सक्रिय हो गई है। ईडी की टीम सोमवार सुबह से कोलकाता में कम से कम छह स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए बनगांव के पूर्व मेयर शंकर आद्या के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरविंद सिंह के कार्यालय में तलाशी अभियान चला रहे हैं। अरविंद का कार्यालय साल्ट लेक में है। इसके अलावा ईडी ने चौरंगी इलाके में आद्या के एक दफ्तर पर भी छापा मारा है। इन सभी जगह पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों की तैनाती की गई है।
ईडी ने कोर्ट में दावा किया था कि शंकर के पास 90 से ज्यादा फॉरेक्स कंपनियां हैं.ट लेकिन वे सभी कंपनियां शंकर के नाम पर नहीं हैं। अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर उसने कंपनी बनाई है ताकि सुरक्षा एजेंसियों से बच सके। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि शंकर ने इस संस्था के जरिए विदेश में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। कथित तौर पर, पैसे को पहले विदेशी मुद्रा (मुख्य रूप से डॉलर) में परिवर्तित किया गया और फिर दुबई भेज दिया गया। इसी तरह से कई बार बांग्लादेश के जरिए भी विदेशी मुद्रा में तब्दीली की गई है।
पांच जनवरी की सुबह ईडी ने शंकर के बनगांव स्थित घर पर तलाशी ली थी। करीब 17 घंटे की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।