दुर्गापुर। औद्योगिक शहर दुर्गापुर की जानी-मानी संस्था दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हर साल की भांति इस साल भी बुधवार को शहर के स्टील टाउनशिप एजोन के राजेन्द्र भवन में हर्षोल्लास और मनोरंजक वातावरण में समापन हुआ। खचाखच भरे दीर्घा – श्रोतागणों ने इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद और लुत्फ उठाया। बीच – बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों की पंक्तियां और अधिक ओज – पूर्ण हो जाती थी। सोसाइटी के तारकेश्वर राय , अमन राय आदि ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सोसाइटी के सलाहकार द्वय पंकज श्रीवास्तव और पूणेन्दु लायक के अलावा ऐराइज न्यूज की भी भूमिका सराहनीय रही। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सफल संचालन करते हुए हास्य व्यंग्य के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर कवि – व्यंग्यकार पवन बांके बिहारी ने चार चांद लगा दिया। आगत कवियों यथा फजीहत गहमरी हास्य (वाराणसी) ,आलोक शर्मा हास्य (भिलाई), मंजू कुमारी गीत (कोलकाता ) ने समां बांधे रखा। गौरतलब है कि दुर्गापुर सम्मान वेलफेयर सोसाइटी समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व का भी पालन करती है।