न्ई दिल्ली, 10 जनवरी । अयोध्या में श्री राम राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को निमंत्रण प्राप्त हुआ।
संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा और विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत को निमंत्रित किया।