चिरकुंडा।चिरकुंडा श्री मर्यादा पुरूषोत्तम रामचंद्र जी के चरित्र चित्रण पर चिरकुंडा उपर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय श्रीरामलीला को लेकर दूसरे दिन संध्या श्री मुनी आगमन,ताड़का वध व मारीज सुबाहु वध पर कलाकारों ने रामलीला कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला में मर्यादा पुरूषोत्तम रामचंद्र जी का चरित्र चित्रण उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज के कलाकारों द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके संचालक पंडित जितेन्द्र कुमार पाण्डेय हैं।भटके पर सुनिता सिंह,बिट्टू मिश्रा,श्यामा गाडिया,दशरथ साव,प्रदीप अग्रवाल,कृष्णा सिंह,अजय माधोगड़िया,पवन शर्मा,गुड्डू साव,पप्पू शर्मा आदि लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं।