रानीगंज ; सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजकुमार कयाल की श्रद्धांजलि सभा रानीगंज चैंबर कॉमर्स के सभागार में की गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर स्वर्गीय राजकुमार जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं विचार व्यक्त किया। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि स्वर्गीय राजकुमार जी रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पिलर थे एवं अन्य कई सामाजिक संस्थाओं के भी प्रमुख थे। चेंबर के अध्यक्ष अरुण भारतीया, सचिव मनोज केशरी, प्रदीप बाजोरिया,रोहित खेतान, गौतम घटक और अन्य कई पदाधिकारी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। स्वर्गीय राजकुमार क्याल के परिवार में उनके दो पुत्र अजीत एवं ललित, पोता सुमित क्याल, सुरेश कयाल एवं अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित थे।