कोलकाता:आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर लोग चर्च जाते हैं,प्रार्थना करते हैं और मौज – मस्ती करते हैं,लेकिन सामाजिक संगठन इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने अनोखे अंदाज में क्रिसमस का पवित्र त्योहार मनाया।ज्ञात हो कि संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा की अगुवाई में कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में क्रिसमस का त्योहार सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों,महिलाओं और पुरुषों के साथ मनाया गया।केक के साथ साथ उन्हें उपहार और प्यार दिए गए,ताकि वे भी इस पवित्र त्योहार का आनंद ले सकें।संस्था की टीम ने विभिन्न स्लम इलाकों में जाकर कुछ इस अंदाज में क्रिसमस का त्योहार मनाया।इस बीच बच्चों,महिलाओं और मेहनत मजदूरी करने वाले पुरुषों के चेहरों पर खुशी देखी गई।चेयरमैन संजय सिन्हा ने बताया कि,संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को ये निर्देश दिया गया था कि वंचित वर्ग के बच्चों,महिलाओं,दिव्यांगो और पुरुषों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाएं,लिहाजा हर जगह संस्था की ओर से ऐसा ही किया गया।कोलकाता,आसनसोल,दुर्गापुर,रानीगंज,मुर्शिदाबाद सहित दूसरे राज्यों में भी वंचित वर्ग को खुशी बांटने का प्रयास किया गया।संस्था की ओर से देश भर में गर्म कपड़ों का वितरण भी गरीबों में किया जाएगा,ताकि उन्हें कड़कड़ाती ठंड से राहत मिल सके।क्रिसमस के अभियान में संजय सिन्हा के साथ दीपांकर महता,हरे राम प्रसाद,अशोक विश्वकर्मा की काफी सक्रियता देखी गई।