चित्तरंजन: चित्तरंजन नगर शाखा द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त पूजित अक्षत का घर-घर प्रसाद वितरण के लिए पैकेट तैयार किया जा रहा है।चित्तरंजन नगर की स्थानीय इकाई के राम भक्तों की महिला दल ने एरिया 5 में सामूहिक रूप से अयोध्या में पूजित अक्षत के प्रसाद स्वरूप वस्तुओं को छोटे-छोटे पैकेट में बंद करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में दुलारी देवी इंदु पांडे, संध्या सिंह, पूजा राव, अरुणिमा पांडे, पूनम देवी, आरती देवी, नेहा कुमारी, पूजा सिंह,रंजू देवी, रेखा, नेहा कुमारी, श्वेता, जिया, श्रेया, संगीत सहित काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण कर पवित्रता के साथ इन कार्यों में सक्रिय योगदान दे रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं राम भजन और राम के जयकारे के बीच अक्षत प्रसाद का पैकेट बनाने का कार्य कर रही है। इन महिलाओं ने बताया काफी संख्या में महिलाओं द्वारा यह कार्य सामूहिक रूप से किया जा रहा है करीब साढ़े सात हजार पैकेट बनाने का कार्य पूर्ण किया जाना है। इन पैकेट को तैयार करने के बाद नव वर्ष की पहली जनवरी से 15 जनवरी के बीच पैकेट सहित श्री राम जन्म भूमि मंदिर और प्रभु राम की तस्वीर घर-घर जाकर भेंट की जाएगी और अयोध्या नगरी जाने का आमंत्रण दिया जाएगा । 22 जनवरी को राम लला मंदिर का भव्य शुभारंभ होना है। उसके लिए भी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने तैयारी कर ली है सभी लोग इस कार्य में उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं इनका कहना है कि नव वर्ष के अवसर पर अवध के राम की तस्वीर को घर-घर पहुंच कर खुद को धन्य भाग्य समझ रही है ।