रानीगंज सिटीजंस फोरम द्वारा एक प्रेसवार्ता अयोजित

 

रानीगंज: रानीगंज सिटीजंस फोरम द्वारा बीते लंबे समय से रानीगंज को एक बार फिर से सब डिवीजन बनाने की मांग पर रविवार को रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से रानीगंज के दाल पट्टी मोड़ स्थित कार्यालय में एक प्रेसवार्ता अयोजित किया गया।
इस मौके पर रानीगंज सिटीजन फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक,सचिव प्रदीप नंदी,बलराम राय,अरविंद सिंघानिया,दिनेश गुप्ता,मलय राय तमाम सदस्यगण मौजूद हैं।
इस दौरान रानीगंज सिटीजंस फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा पहले रानीगंज एक सबडिवीजन हुआ करता था उस समय रानीगंज का विकास काफी तेजी से हो रहा था यह शहर पूरे बंगाल में व्यवसाय के दृष्टिकोण से एक बहुत बड़े केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया था लेकिन किन्हीं कारणों से 1906 में सब डिवीजन का दफ्तर रानीगंज से हटाकर आसनसोल ले जाया गया और बाद में आसनसोल को सब डिवीजन घोषित कर दिया गया इसके बाद रानीगंज का विकास रुक गया हालांकि इसके बाद भी बंगाल की अर्थव्यवस्था में रानीगंज ने काफी योगदान देना जारी रखा रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से लगातार यह मांग की जाती रही है कि रानीगंज को एक बार फिर से सब डिवीजन का दर्जा दिया जाए लेकिन अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है इस वजह से रानीगंज सिटीजंस फोरम द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 28 दिसंबर को रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सभी रानीगंज वासियों कि इस जायज मांग के प्रति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित पूरे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी रानीगंज सिटीजंस फोरम के सदस्यों का कहना था की शहर के व्यावसायिक तथा सर्वांगीण विकास के लिए रानीगंज को एक बार फिर से सबडिवीजन बनाए जाने की जरूरत है और 28 तारीख को धरना प्रदर्शन के जरिए वह अपनी इसी मांग को एक बार पुनः प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?