राजस्थान : श्री गोविंद देव मंदिर स्थित सत्संग भवन में निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज श्याम शरण देवाचार्य के सान्निध्य में चल रही श्रीमदभागवत कथा में मंगलवार को नंदोत्सव मनाया गया। इस भव्य समारोह में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भागवत कथा में शामिल होकर श्रीजी महाराज का आशीर्वाद लिया। भक्ति भाव में डूबे गोविंद देव जी के भक्तों के बीच गोपाल शर्मा ने भागवत कथा का रसपान किया। उन्होंने कहा कि जयपुर की समृद्ध भक्ति परंपरा के कारण इसे छोटी काशी के रूप में जाना जाता है। गोविंद देव जी इस नगरी के आराध्य हैं, इसलिए उनके मंदिर में श्रीजी महाराज की कथा होना और भी महत्वपूर्ण है। नंदोत्सव में श्रीजी महाराज ने व्यास पीठ से “नंद के घर आनंद भए जय कन्हैया लाल की” का उद्घोष किया तो सत्संग भवन जयकारों से गूंज उठा। श्रीजी महाराज ने कहा कि भारत भूमि भगवान का साक्षात बैकुंठ स्थान है। उन्होंने कहा कि भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट रहना होगा। हमारा नारा होना चाहिए – “जाति पंथ अनेक हैं, फिर भी हिंदू एक हैं। जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।”