रिसड़ा अंडरपास का काम रुका है , रेलवे ने कहा शेड्यूल के मुताबिक हो रहा है काम

 हुगली, 15 दिसंबर । रिसड़ा के लोगों को तीन नंबर रेलवे फाटक पर लंबे समय तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले रिसड़ा अंडरपास के निर्माण का काम रेलवे और रिसड़ा नगरपालिका के सहयोग से शुरू हुआ था।

सूत्रों की माने तो इस वर्ष बरसात के मौसम में बरसात का हवाला देते हुए इस अंडरपास के निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। लेकिन अब जाड़े का मौसम आने के बावजूद फिर से काम शुरू नहीं हो पाया है।

रिसड़ा अंडरपास के काम को जल्द पूरा करने की मांग अब रिसड़ा में जोर पकड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि इस अंडरपास के निर्माण के कार्य जल्द से जल्द पूरा हो।

दरअसल, एक बार पहले भी रिसड़ा अंडरपास के निर्माण को ग्रहण लग गया था जब कुछ लोग इस अंडरपास के निर्माण के खिलाफ अदालत चले गए थे। लेकिन बाद में अदालत के निर्देश के बाद इस अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ लेकिन इस बरसात में फिर रुक गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब किसी भी प्रोजेक्ट का काम समय पर नहीं होता और उसमें देरी होती है तो उसे प्रोजेक्ट में लगने वाला खर्च भी बढ़ जाता है।

बहरहाल, पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने शुक्रवार को  बताया कि रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक ही रिसड़ा एवं अन्य अंडरपासों का काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *