कोलकाता, 15 दिसंबर । 24 दिसंबर को राज्य में टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) की परीक्षा है। उसी दिन कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक लाख लोग सामूहिक गीता पाठ करेंगे। स्वाभाविक रूप से भीड़ जुटने की संभावना है।
इसे देखते हुए मेट्रो रेलवे ने उस दिन अतिरिक्त मेट्रो चलाने का फैसला किया है।
मेट्रो अधिकारियों ने गुरुवार को घोषणा की कि मेट्रो अन्य दिनों की तरह रविवार यानी 24 दिसंबर को सुबह नौ बजे के बदले सुबह 6.50 बजे से चलेगी। आम तौर पर रविवार को 130 मेट्रो चलती है लेकिन 24 दिसंबर को टेट परीक्षा के कारण परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त 100 यानी 234 मेट्रो चलाई जाएंगी। इसके अलावा, परिवहन विभाग सूत्रों के अनुसार, टेट के दिन शहरों, उपनगरों और जिलों में अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध होंगी।
