रानीगंज सिटीजन फोरम एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से रानीगंज के विकास को लेकर किया गया अहम बैठक

 

रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बुधवार को रानीगंज सिटीजंस फोरम तथा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से रानीगंज के विकास को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर रानीगंज सिटीजन फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक,सचिव प्रदीप नंदी,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरूण भारतीय, सचिव मनोज केशरी,बलराम राय,अरविंद सिंघानिया,विद्युत पांडे तमाम सदस्यगण मौजूद हैं। इस बैठक के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए रानीगंज चैम्बर के अध्यक्ष अरुण भारतीय ने कहा कि रानीगंज का अगर सही तरीके से विकास करना है तो रानीगंज के लोगों को आगे चलकर आना होगा एकजुट होकर रानीगंज के विकास को लेकर अपनी आवाज को प्रशासन के कानों तक पहुंचाना होगा उन्होंने उदाहरण के लिए कहा कि जब रानीगंज नगर पालिका को आसनसोल नगर निगम के साथ विलय किया जा रहा था तब खुद उन्होंने खड़े होकर कई लाख पर्चियां बांटी थी जिन में रानीगंज नगर पालिका का आसनसोल नगर निगम में विलय का विरोध किया गया था लेकिन तब रानीगंज के लोगों ने उसे महिम का साथ नहीं दिया और रानीगंज आसनसोल नगर निगम का हिस्सा बन गया आज जब रानीगंज के लोगों को नागरिक सुविधा मिलने में असुविधा हो रही है तब लोगों को लग रहा है कि उसे वक्त अगर इस मुहिम का साथ दिया गया होता तो आज स्थिति ऐसी नहीं होती इसके साथ ही उन्होंने रानीगंज को एक बार फिर से सब डिवीजन का दर्जा दिए जाने की मांग की उसने कहा कि रानीगंज को सबडिवीजन बनाए जाने से यहां पर विकास में गति आएगी और रानीगंज सिटीजंस फोरम लंबे समय से रानीगंज को फिर से सब डिवीजन का दर्जा दिए जाने की मांग करता रहा है उन्होंने सभी रानीगंज बीडीओ से इस मुहिम से जुड़ने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि रानीगंज सिटीजंस फॉर्म की तरफ से 28 दिसंबर तथा 18 जनवरी को इस मांग को सामने रखते हुए आंदोलन किया जाएगा उन्होंने रानीगंज के लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने का अनुरोध किया। विकास का मतलब व्यापार को बंद करवा देना नहीं होता एक ऐसा रास्ता निकालना होगा कि रानीगंज में विकास भी हो और व्यापार भी बदस्तूर जारी रहे।
वही रानीगंज सिटीजंस फॉर्म के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से रानीगंज को सबडिवीजन बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जाती रही है इस मांग को न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के स्तर पर बल्कि मुख्यमंत्री तक यह मांग रखी गई है उन्होंने कहा कि सभी रानीगंज सिटीजंस फॉर्म के इस मांग के साथ सहमति तो जताते हैं लेकिन इस मांग को अमली जामा पहनाने के लिए जो प्रशासनिक पहल की आवश्यकता होती है वह देखी नहीं जा रही उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को रानीगंज बोरो दो कार्यालय के सामने तथा 18 जनवरी को पश्चिम बर्दवान
जिला शासक दफ्तर के सामने इस मांग के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जाएगा ताकि एक बार फिर से प्रशासन के सामने रानीगंज के लोग अपने इस बहुत पुरानी मांग को रख सके उन्होंने कहा कि रानीगंज में विकास की बहुत गुंजाइश है यहां पर एक अच्छे बस स्टैंड ऑडिटोरियम आदि की आवश्यकता है इसके साथ ही उन्होंने राम बागान इलाके का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर दिन में सिर्फ एक बार पीने का पानी दिया जाता है जबकि रानीगंज के विभिन्न हिस्सों में दो बार पानी आता है इतना ही नहीं वहां पर कोई व्यवस्थित मार्केट नहीं है जिस वजह से लोग सड़कों के किनारे बैठकर फल सब्जी आदि बेचते हैं जिस वजह से उसे इलाके में भारी जाम लगता है उन्होंने कहा कि विकास के मामले में रानीगंज वासियों को एकजुट होना पड़ेगा तभी इस शहर का सही मायनों में विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?