बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मालदह/कोलकाता । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपना 59वां स्थापना दिवस मना रहा है, दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत समग्र अस्पताल, सीमा सुरक्षा बल, साल्ट लेक, कोलकाता व 12वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल व क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदह के जवानों ने सेंट्रल ब्लड बैंक, मानिकतला, कोलकाता तथा एमएमसीएच ब्लड सेंटर मालदह के साथ रक्तदान शिविर की एक श्रृंखला का आयोजन किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. आशीष कुमार, आई जी (मेडिकल), एस डी जी, पूर्वी कमान की अध्यक्षता में समग्र अस्पताल, सीमा सुरक्षा बल साल्ट लेक, कोलकत्ता तथा उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा की अध्यक्षता में 12वीं वाहिनी, मुख्यालय, नारायणपुर, मालदा (पश्चिम बंगाल) में रक्तदान शिविर आयोजित किये गए। सेंट्रल ब्लड बैंक, मानिकतला, कोलकाता व एमएमसीएच ब्लड सेंटर मालदा के विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की देखरेख में शिविर में जवानो की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। कुल 46 यूनिट रक्तदान कोलकाता से तथा 44 यूनिट रक्तदान मालदा से एकत्रित किया गया। दक्षिण बंगाल सीमान्त, बीएसएफ के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और अन्य रैंकों ने सक्रिय रूप इन ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लिया। उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, मालदा ने उदाहरण पेश करते हुए न केवल अपनी टीम को योगदान देने के लिए प्रेरित किया बल्कि आयोजन के दौरान व्यक्तिगत रूप से रक्तदान भी किया।

ए.के. आर्य, डीआइजी, जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण बंगाल सीमांत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों का समर्थन करना है, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि बड़े समुदाय के कल्याण के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर देता है। रक्तदान करने का निस्वार्थ कार्य सीमा सुरक्षा बल के भीतर निहित सेवा के लोकाचार को दर्शाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?