कुल्टी।पश्चिम बंगाल की कुल्टी थाना की पुलिस ने बुधवार तड़के जामताड़ा के मिहिजाम पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के अमोय मेन रोड पर एक बंद अमन रेस्टोरेंट एंड होटल में छापेमारी की गई है। जहां डिअर लॉटरी के फर्जी अवैध लॉटरी टिकट छापने के कारखाना का भंडाफोड़ किया हैं। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बुधवार को मिहिजाम थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी पुलिस के जरिये सूचना मिली कि मिहिजाम थाना अन्तर्गत अमोई रेलवे अंडर पास के पास डुप्लीकेट लॉटरी छापा जाता है एवं बिक्री किया जाता है। और करोड़ो की कमाई की जा रही थी। जिसके बाद एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज और थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। बंद पड़े अमन होटल की घेराबंदी की गई। तलाशी के क्रम में डुप्लीकेट लॉटरी का टिकट बना हुआ एवं डुप्लीकेट लॉटरी बनाने हेतु प्रयुक्त उपकरण आठ लैपटॉप, 12 डिजिटल प्रिंटर, पांच स्टेपलर, अलग-अलग साईज का तेरह सौ बन्डल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ लॉटरी टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, तीन उपयोग किया हुआ कार्टेज, पांच बाइक और दो प्रिंटिंग मशीन जब्त किए गए है। इसके साथ छापामारी के क्रम में बंद पड़े अमोई ब्रीज स्थित अमन होटल से कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला का 21 वर्षीय कुनाल मंडल, पिता स्वर्गीय अनादि मंडल और 22 वर्षीय विशाल मंडल, पिता-प्रदीप मंडल, गोविंदपुर बेलाटांड़ का 21 वर्षीय शिबु गोप, पिता-बलराम गोप, 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, पिता-अजीत मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, पिता-सुकदेव मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक, पिता-अजीत मल्लिक, और 32 वर्षीय आसतिक अधिकारी, पिता-स्व असीन अधिकारी, चारों साँवलापुर, थाना- निरसा, जिला-धनबाद के रहने वाले है। पुलिस इस होटल के संचालक मिहिजाम के पाइप लाइन अम्बेडकर नगर निवासी चंदन ठाकुर की भी तलाश की जा रही है। छापामारी अभियान दल में मिहिजाम थाना भास्कर झा, एसआई बृजन राम, एएसआई अरुण कुमार मल्लिक, हवलदार जेम्स मुर्मु, संजीव सोरेन, आरक्षी निरंजन दास, लालु उराँव शामिल थे। मामले में पुलिस ने सात नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 74/23 भादवि की विभिन्न धारा सहित 4 लॉटरी एक्ट 1998 एवं 7 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
