रानीगंज/ ज्ञान भारती स्कूल का वार्षिक खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम के अतिथि मंगलपुर एस के एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सिन्हा ने बैलुन उड़ा कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया एवं कहां की रानीगंज शहर का प्राचीन सुप्रसिद्ध सीबीएसई बोर्ड का यह स्कूल विद्यार्थियोंके सर्वांगीण विकास के लिए सभी शिक्षक शिक्षकाए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सरवन तोदी , विनोद केसरी, स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित साव ने भी वक्तव्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न इवेंट पर उत्साह पूर्वक अपना सत प्रतिशत दिया। विद्यार्थियों ने आर्ट गैलरी के माध्यम से जबरदस्त चित्रांकन की भी प्रस्तुति की एवं विज्ञान से संबंधित विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी भी लगाई थी।
