स्पोर्ट्स असेंबली ने किया मेडिटेशन,धमाल, एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

रानीगंज/ स्पोर्ट्स असेंबली संस्था के तत्वावधान में मेडिटेशन,धमाल, एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के दिव्या समाज निर्माण प्रशिक्षण शिविर के सीनियर प्रशिक्षक हरजीत सिंह ने संगीत की माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक की तरफ ले गये। स्पोर्ट्स असेंबली के अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षक हमेशा प्रयासरत रहते हैं पूरे भारतवर्ष के कोने-कोने में जाकर लोगों के बीच खुशियां बांट रहे हैं लोगों का तनाव समाप्त कर रहे हैं एवं नया जीवन लोगों को दे रहे हैं। संस्था के प्रशिक्षक हरजीत सिंह ने कहा कि गहरा मौन रचनात्मकता की जननी है मन को स्थिर रखता है। संगीत एक बैसाखी की तरह है जो आपके दिमाग को धीरे-धीरे मौन में जाने में मदद करता है जब तक हमारा मन तनाव रहित और समाज हिंसा मुक्त नहीं होता तब तक विश्व में शांति की स्थापना नहीं हो सकती‌। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं है । लोगों के चेहरे पर खुशियां कम है चिंता एवं तनाव ग्रस्त जीवन को दूर करने के लिए अध्यात्म की तरफ जाना जरूरी है जिससे हमारा जीवन स्वर्ग जैसा हो जाएगा। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के धर्मवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय अटल है भूतकाल एवं बीता हुआ समय को याद करके मन को अशांत मत करें। वर्तमान में जीना शुरू कर दे जो भी कार्य करें शत प्रतिशत मन लगाकर करें। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को विश्व के आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी साउथ बंगाल आश्रम काज़ाडा में आनंद महोत्सव को संबोधित करेंगे । इस अवसर पर सपोर्टस असेंबली के महासचिव मनोज शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग के साउथ बंगाल आश्रम के पदाधिकारी श्याम जायसवाल, बिंदु भगत, विकास खेतान ,प्रीति खेतान , एवं अन्य कई प्रशिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *