सरकार आपकी द्वार शिविर में नाखुश दिखे लाभुक, कहा -जनवितरण में सिर्फ खानापूर्ति कर रहे अधिकारी

 

चिरकुंडा।चिरकुंडा उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर सोमवार को चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या दो में दुबारा सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। लाभुक खुश थे कि शायद अब उनकी समस्या का समाधान ओन द स्पोट हो जाएगा। खुसी से दुबारा लगे शिविर में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगा। जब खुद मौके पर मौजूद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला द्वारा समस्या लेकर पहुंचे लाभुकों को साफ शब्दों में कह दिया गया कि जबतक आप ऑनलाइन करके शिविर में नही पहुंचते है। आपका कोई मदद आपूर्ति विभाग नही कर पाएगा।इस पर लाभुकों ने काफी नाराजगी जताई।इसलिए शिविर में केवल लाभुकों का जनवितरण में नाम सुधारना व जोड़ना,मृतक का नाम हटाना,नया कार्ड बनाना आदि ऑफ लाइन आवेदन ही जमा हो पाया जो लंबित रहा।मौके पर उपस्थित युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा व वार्ड संख्या दो के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि प्रो अरुन कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार को बदनाम करने पर जनवितरण के अधिकारी लगे हुए है। जब सरकार आपके द्वार पहुंच चुकी है तो फिर जनवितरण के लाभुकों को इधर उधर क्यो जाना पड़ेगा। लाभुक बड़े उम्मीद के साथ शिविर में पहुंचते है।मगर शिविर सिर्फ दिखावटी बनकर रह गया है।जब लाभुक समस्या लेकर आते है।उस वक्त जनवितरण के अधिकारी उसके कामों को निपटाने के बजाय उसे तरह तरह के बहाना बनाकर लौटा देते है।सभी यही कहते हुए चले गए कि शिविर में जनवितरण विभाग का शिविर खानापूर्ति के लिए ही लगाया गया है।वहीं वार्ड संख्या दो कि निवर्तमान पार्षद भारती कुमारी ने पत्र देकर नोडल पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की है।
शिविर में जनवितरण के लाभुकों ने उपायुक्त धनबाद से गुहार लगाई है कि उनकी समस्याओं का समाधान ओन द स्पोट करने की व्यवस्था किया जाय। ताकि राज्य सरकार का जो उद्देश्य है वह पूरा हो सके।
वहीं शिविर में चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,नोडल पदाधिकारी अरून कुमार बड़ाईक, कनिय अभियंता उत्तम कुमार व कर्मी सुबह से ही सक्रिय दिखे।मौके पर सीओ कृष्ण कुमार मरांडी,एमओ मनोज सिन्हा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *