पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए खूंटी पूजन किया गया

संकतोड़या।राष्ट्र जागरण के लिये पारबेलिया शाखा कमिटी के तत्वावधान में 26 नवम्बर रविवार को पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान में 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए खूंटी पूजन किया गया। खूंटी पूजा आसानसोल के पंडित उदय शंकर चौबे ने कराया। मौके पर समन्वयक रामानुज तिवारी, रविन्द्र शर्मा, के के प्रसाद, मौलेश्वरी प्रसाद सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, योगेंद्र महतो, दामोदर सिंह, विनय सिंह, रितेश महतो,कामेश्वर प्रसाद यादव, सीताराम महतो, रीता शर्मा, पदमा बाउरी, रीता मेहता, मीना महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गायत्री यज्ञ में एक एक पैसे का हिसाब होना चाहिये।उन्होंने पंडाल, लाइट बाजा सभी का जीएसटी होना जरूरी बताया। कहा कि यज्ञ, जाति, धर्म, वर्ण को एक साथ मिलकर करने की चिंता भावना होनी चाहिए। यज्ञ के जरिये सब को एकत्रित करने का प्रयास होना चाहिये। रामानुज तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम की योजना तथा कार्यक्रम की व्यवस्था तथा विभागों का बंटवारा किया गया। यज्ञ का कलश यात्रा 28 दिसम्बर को निकाला जाएगा। कुल 501 कलश की व्यवस्था की गई है। यज्ञ का कार्यक्रम 30 दिसम्बर तक चलेगा। यज्ञ को समुचित संचालन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वत जन आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *