
बराकर: आगामी 18 नवंबर से 24 नवंबर के बीच बराकर ‘ मस्करा रोड चौक बाजार स्थित भगवती निवास में ब्रह्मलीन सदगुरुदेव श्री स्वामी गंगेस्वरानंद जी महाराज के आशीर्वाद से माता पिता के पावन स्मृति में श्रीमद्भभागवत सप्ताह ज्ञानसत्र का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस भागवत कथा के प्रवाचक परम विद्वान भागवत मर्मज्ञ पूज्य श्री ऋषि राज त्रिपाठी जी है। उपरोक्त सभी धार्मिक विधि सदगुरुदेव श्री स्वामी आनंद भास्कर जी महाराज, ” परमाध्यक्ष गुरु गंगेश्वर मिशन ” की पावन सन्निधि में संपन्न किए जाएंगे। इस प्रवचन के साथ साथ वेद पारायण भजन संत प्रवचन यज्ञ हवन आदि अनेकविधि धार्मिक कार्यक्रम सम्पन होंगे। अतः समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन है की इस उत्सव में पधार कर संत विद्वान महापुरुषों के दर्शन प्रवचन व प्रभु नाम रस का अलभ्य लाभ प्राप्त करें। इस कार्यक्रम के अयोजक प्रहलाद राय अग्रवाला, सुभाष चंद्र अग्रवाला, शंकर लाल अग्रवाला व समस्त अग्रवाला परिवार।
