रामपुरहाट । सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में जिलास्तर पर हुए फेरबदल में अणुब्रत मंडल को बीरभूम जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अब जिले में संगठन की सारी जिम्मेदारियां कोर कमिटी संभालेगी और सारे फैसले लेगी। बीरभूम के चेयरपर्सन आशीष बनर्जी ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि अणुब्रत मंडल की जगह कोर कमेटी काम करेगी।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को संगठन में फेरबदल किया है। वहीं, आशीष बनर्जी को बीरभूम का चेयरपर्सन के पद पर बरकरार रखा गया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया। मंगलवार को रामपुरहाट स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आशीष बनर्जी ने कहा कि मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का आभारी हूं कि मुझे फिर से बीरभूम के चेयरपर्सन का पद दिया गया है।
हालांकि अणुब्रत के हटने के बाद बीरभूम के संगठन की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई लोग सोच रहे थे कि चूंकि अणुब्रत मंडल के जेल जाने के बाद आशीष बनर्जी ही सारे फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मामलों पर फैसला कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। मैं व्यक्तिगत तौर पर कोई फैसला नहीं लूंगा। आगामी 23 तारीख को हमारी बैठक बुलाई गई है। उसके बाद ही हम कोर कमेटी की बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त 2022 को बीरभूम में गौ तस्करी के मामले में तृणमूल जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उनका नाम वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में शामिल हुआ। अणुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उनके अकाउंटेंट मनीष कोठारी को जमानत मिल गई। अणुब्रत मंडल अपनी बेटी के साथ अभी भी तिहाड़ में कैद हैं।

