हुगली । प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसड़ा फेरी घाट पर छठ पूजा का वर्चुअल उद्घाटन 19 नवंबर की शाम चार बजे करेंगी। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को रिसड़ा फेरी घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया। मौके पर एसडीएम(जी), एसीपी (2) एस विश्वास, एसडीओ शम्भूदीप सरकार, रिसड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नगरपालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिसड़ा में छठ पूजा का वर्चुअल उद्घाटन करेगी। इसको लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने रिसड़ा के भांगा घाट का निरीक्षण किया। उद्घाटन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के लिए इंट्री पॉइंट, एग्जिट, पॉइंट, स्टेज पार्किंग, लाइटिंग इत्यादि को लेकर चर्चा हुई। मिश्रा ने बताया कि छठ पर्व के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का इंतजाम रहेगा। इसके अलावा घाट पर्याप्त मात्रा में बिजली चलित लाइटिंग, सीसीटीवी, पुलिस सहायता कैंप, मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम, आपातकालीन व्यवस्था, बायो टॉयलेट, एम्बुलेंस मेडिकल सहायता कैंप, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। घाट पर पालिका के स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे। छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए रिसड़ा के समस्त घाट पर स्पीड बोट से एनडीआरएफ की टीम कड़ी नजर बनाये रखेगी। समस्त इलाके में ड्रोन कैमरे से विशेष नजर रखी जाएगी।

