
आसनसोल। दीपावली और काली पूजा को देखते हुए आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 94 स्थित विभिन्न जगहों और आम लोगों के घर-घर जाकर दीया और बाती बांटा,


इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि विधायक होने के नाते उनके हर दुख सुख में साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है , इसीलिए दिवाली और काली पूजा के इस बड़े त्यौहार को देखते हुए आज 94 नंबर वार्ड के नोतूंन डीही ग्राम, ताल कुड़ी, धेनुवा एवं विभिन्न विधानसभा के क्षेत्र में घूम-घूम कर आम जनता के घर में जाकर उनके सुख-दुख जाना जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ त्यौहार के मौसम में उन्हें दिया और बाती उपहार के रूप में दिया है, इसके साथ-साथ कई क्षेत्रों के लोगों ने उन्होंने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया है हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि आपकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा पूरा प्रयास हम जरूर करेंगे, काली पूजा और दीपावली त्योहार में आप सब इन दोनों प्रदिपो को जलाकर अपने-अपने घरों में खुशी और समृद्धि की कामना करें और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे विश्व की शांति की कामना जरूर इस त्यौहार में करें।
