भारतीय जनता पार्टी जामुड़िया मंडल चार की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं मे साड़ी वितरण किया गया

 

जामुड़िया। भारतीय जनता पार्टी जामुड़िया मंडल चार की ओर से लगभग 150 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया। जामुड़िया के नंदी मे शनिवार को भाजपा के तरफ से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं मे साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के पूर्व मेयर सह पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे.इनके अलावा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा नेता निरंजन सिंह,भीम महतो ,अनिरुद्ध पासवान,तोतन मोदक सहित भाजपा के सैंकड़ो कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।इस दौरान जितेंद्र तिवारी ने कहा की जामुड़िया का विकास रूक सा गया है। जामुड़िया के मुख्य सड़क मार्ग को देखकर ये दुख होता है की यहां से गुजरने वालों की क्या स्थिति होती होगी.यदि कोई माता प्रसव पीड़ा के साथ इस मार्ग से गुजरेगी तो उनकी क्या अवस्था होगी ये आप लोग जान सकते है परन्तु राज्य सरकार का ध्यान जनता के हितों पर नहीं है। मैने पहले भी कहा है की आसनसोल का विकास किए बगैर बंगाल का विकास संभव नहीं है। हमने छोटा सा प्रयास किया है जिससे हम आसनसोल की माताओं तक इस वस्त्र के द्वारा प्रणाम पहुंचा सकें।हम सभी लोग आसनसोल के लिए कल भी प्रयास कर रहें थें आगे भी अपने आसनसोल वासियों के लिए सदा प्रयास करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *