रानीगंज। रानीगंज में मंगलपुर में स्थित कोईलांचल का सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई बोर्ड का स्कूल एसकेएस पब्लिक स्कूल है इसके अलावा दुर्गापुर में दो इंजीनियरिंग कॉलेज भी इसी संस्थान के हैं। एसकेएस ग्रुप के चैयरमेन एसके शर्मा के अथक प्रयास से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह अनुमति मिली है। अध्यक्ष ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में हमारे ग्रुप के कई शिक्षण संस्थान खुले हैं एवं शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने के कारण सरकार निरंतर हमारा हौसला अफजाई कर रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहां कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा। वही रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह, रोटरी इंटरनेशनल के अलंकार साव, लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह, एवं अन्य कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसकेएस ग्रुप की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। एवं कहां कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में यह शैक्षिक संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष को बधाई दी।
